सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे गुघाल मेले ,करी पूजा-अर्चना

 


हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालापुर में गुघाल मेला शुरू हो गया,जाहरवीर गोगा की पवित्र छड़ी की पूजा.अर्चना की गई। छड़ी को ढोल.नगाड़ों के साथ ज्वालापुर के विभिन्न गली-मोहल्लों में भ्रमण कराया गया। मेले में दुकानें सजी हैं वहीं आज गुरुवार को सीएम धामी ने भी गुघाल मेले में पूजा अर्चना की।

गुघाल मेला 10 सितंबर तक चलेगा मेले का आयोजन ज्वालापुर पांडेवाला स्थित गोगा जहारवीर म्हाड़ी पर धड़ा पंचायती फिराहेडियान रजिस्टर्ड समिति कर रही है।चार दिवसीय मेले की शुरुआत चॉकलान मोहल्ले से हुई। गोगा जाहरवीर जी की पवित्र छड़ी को ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कराया गया। पवित्र छड़ी का श्रद्धालुओं ने स्वागत किया ।

छड़ी ज्वालापुर पांडेवाला स्थित प्रसिद्ध गोगावीर के मंदिर पहुंचने पर पंडितों ने विधि-विधान से पूजा.अर्चना कर छड़ी को मंदिर में स्थापित किया। मेले के अंतिम दिन छड़ी राजस्थान स्थित जाहरवीर गोगाजी के मंदिर के लिए रवाना होगी। मेले को देखते हुए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Post