विधानसभा बैकडोर नियुक्ति प्रकरण में जांच कमेटी गठित



देहरादून: इस वक्त उत्तराखण्ड में भर्ती घोटाले की आंच ने सभी राजनीतिक पार्टियों को असहज करे हुई है। वहीं सीएम धामी ने कहा था कि विधानसभा नियुक्ति प्रकरण की जांच विधानसभा अध्यक्ष के आने के बाद होगी। इसी क्रम में आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने प्रेसकांन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है जो एक माह में अपनी जांच पूरी करेगी।विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच कमेटी में दलीप कोटिया अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह रावत सदस्य, अमरेंद्र नयाल सदस्य होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक माह में कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट देगी जिसके आधार पर अगली कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य गठन से लेकर वर्ष 2011 तक और वर्ष 2012 से 2022 तक हुई सभी नियुक्तियों की जांच होगी । उन्होंने कहा कि पहले 2012 से 2022 तक की जांच होगी। और जरूरत पड़ी तो राज्य गठन के बाद से सभी अवैध नियुक्तियों की जांच कराई जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जिस अवधि में यह जांच चलेगी उस एक माह विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल अवकाश पर रहेंगे। साथ ही उन्हें अवकाश में रहने के बावजूद जांच कमेटी को सहयोग भी करना होगा। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने इस बात का विश्वास दिलाया कि जांच पूरी तरीके से निष्पक्ष होगी किसी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा।

टिप्पणियाँ

Popular Post