रुद्रपुर: जहरीली गैस रिसाव की आशंका से खाली कराया मोहल्ला



रुद्रपुर :  रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव होने से अफरा तफरी मची हुई है । गैस रिसाव की आशंका को देखते हूये करीब 300 परिवारों वाले मोहल्ले में घरों में लोग ताला लगाकर सुरक्षित स्थानों पर निकल गए हैं। जहरीली गैस से प्रशासन, आमजन, एसडीआरएफ की टीम, अग्निशमन अधिकारी सहित करीब एक दर्जन पत्रकार भी प्रभावित हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

वहीं एसएसपी एसडीएम समेत 32 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभावित लोगों की हालत देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि अमोनिया, क्लोरिन या नाइट्रोजन गैस का रिसाव हुआ है फिलहाल इसमें जांच करने के निर्देश दे दिए हैं।मिली जानकारी के अनुसार सुबह सवेरे आजादनगर में करीब चार बजे कबाड़ी गैस सिलिंडर काट रहा था। इस बीच गैस का रिसाव होने पर उसपे कपड़ा डालकर फरार हो गया। इधर तेज गैस के रिसाव से मोहल्ले भर में हड़कंप मच गया।

चिकित्सकों के मुताबिक 500 प्रकार के गैस होते हैं जिसमें इस प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं। लेकिन इसका प्रभाव काफी तेज है, इसलिए क्लोरीन,अमोनिया या नाइट्रोजन गैस के रिसाव की संभावना है। एडीएम ने बताया की सभी सुरक्षित हैं।एडीएम ने कहा कि अवैध भंडारण के विरुद्ध जांच की जाएगी। फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है कि किस गैस से दिक्कत हुई है। जांच कराई जाएगी। जिला अस्पताल के आईसीयू में सीएमओ डा सुनीता रतूड़ी चुफाल, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हाल जाना।

 तहसीलदार ने बताया कि गंगापुर रोड पर गैस सिलेंडर को सतर्कता के साथ कबाड़ गोदाम से रेस्कयू किया गया है।संभावना जताई जा रही कि यह क्लोरीन हो सकती है लेकिन यह अभी निश्चित तौर पर नहीं कह सकते। आसपास के लोगों को जो भी गैस के रिसाव से बेचैनी महसूस कर रहे हैं उनको प्राथमिक चिकित्सा जिला अस्पताल में दी जा रही है। हालत गंभीर होने पर आईसीयू में भर्ती किया गया है।

टिप्पणियाँ