उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग जारी



नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद भवन में वोटिंग जारी है। पीएम मोदी भी उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग करने संसद भवन पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने संसद भवन में मतदान किया इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में मतदान किया। 

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री और उडनपरी पी.टी.उषा ने भी मतदान किया। आपको बता दें कि वोटों की गिनती आज ही होगी और अगले उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे। गौरतलब है कि रूलिंग पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है ज्ञात हो कि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को खत्म हो रहा है। 

टिप्पणियाँ

Popular Post