नहीं रहे प्रसिद्ध रंगकर्मी नवीन सेमवाल



देहरादून /रूद्रप्रयाग : मेरी बामणी............गीत से पूरे उत्तराखंड ही नहीं अनेक प्रदेशों में प्रसिद्धि पा चुके युवा रंगकर्मी नवीन सेमवाल की आवाज अब नहीं सुन पायेंगे। आपको बता दें कि प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं लोक गायक एवं कलाकार नवीन सेमवाल का 44 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया है। सेमवाल कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वहीं उनके निधन की खबर मिलते ही उत्तराखंड सहित पूरे जनपद रुद्रप्रयाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

 सेमवाल के निधन से जहां हमने एक रंगकर्मी को खो दिया वहीं रंगमंच के लिए बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। मूल रुप से रुद्रप्रयाग के फाटा निवासी नवीन सेमवाल वर्षों से अपने रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित बेलनी में बने मकान में रहते थे। बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और देहरादून के जौली ग्रांट अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। आज सुबह 6 बजे अचानक उनके निधन की खबर आई। वे अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। छोटे मंच हो या फिर बड़े मंचों पर नवीन की कलाकारी ने हर किसी को प्रभावित किया था।

टिप्पणियाँ

Popular Post