रिजार्ट बने कैसीनो पर पुलिस की रेड,24 गिरफ्तार



देहरादून: देहरादून एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां रिजार्ट बने केसीनों पर पड़ी रेड में 24 लोग आनलाईन जुआ खेलते हुए पकड़े गये। मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने संजीवनी नाम के रिजॉर्ट में दबिश दी तो वहां दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, हरिद्वार और देहरादून सहित विभिन्न स्थानों से आए तकरीबन 25 लोग कैसिनो कॉइन और ताश से जुआ खेल रहे थे। 

एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि पार्टी पारस गुलाटी और कपिल अरोड़ा नाम के व्यक्तियों द्वारा कराई गई थी। जानकारी के अनुसार एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने सहसपुर थाना क्षेत्रार्न्तगत होरावाला, देहरादून में एक रिसॉर्ट पर छापा मारा कर अवैध ऑनलाइन कैसिनो का भंडाफोड़ किया है । इस रिजार्ट बने केसीनो से पुलिस को  2300 कैसिनो के सिक्के, 1.22 लाख रुपये नकद और 60 गड्डी ताश के साथ 24 लोगों को गिरफ्तार किया। एसएसपी,एसटीएफ ने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत इन लोगों पर कार्रवाई की गई है। 

टिप्पणियाँ