प्रदेश के पांच जिलों में पिछले 24 घंटे में मिले 12 नए कोरोना संक्रमित



देहरादून: अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है दिन पर दिन मिलने वाले आंकड़े तो ये ही बयां कर रहे हैं कि अभी संक्रमण का खतरा बरकरार है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए भी उत्तराखण्ड में एक दिन में दो हजार सैंपलों की भी जांच नहीं हो पा रही है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटे के अन्दर कोरोना के 12 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 10 मरीज ठीक हुए हैं। 

गौरतलब है कि तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 93195 हो गई है। अस तरह से कैसे कोरोना का प्रचार प्रसार हो रहा है जहां मौजूदा समय में सैंपलों की जांच काफी कम है। आपको बता दें कि प्रदेश में औसतन एक दिन में 1500 सैंपलों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कल तक 1156 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

वहीं पांच जिलों में 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देहरादून जिले में मिले हें जिनकी संख्या सात थी। जबकि हरिद्वार में दो, चमोली, टिहरी व रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। वहीं 10 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। इन्हें मिलाकर अब तक 89459 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट कम है । जिससे सक्रिय मामले 160 हो गए हैं। चंपावत व पिथौरागढ़ जिले में कोई सक्रिय मामला नहीं है।

टिप्पणियाँ

Popular Post