बकाया बिजली बिल भुगतान के नाम पर साईबर ठग सक्रिय



हमारे देश में साइबर ठगों ने हर क्षेत्र में अपना जाल फैला रखा है जिसमें ये साईबर ठग रोज नये-नये फंडे अपना रहे हैं। अब साईबर ठगों ने ठगी करने का एक और फंडा अपनाया है। आपको बता दें कि साईबर ठग बकाया बिजली बिल के फर्जी एसएमएस भेजकर कंज्यूमर को ठगने की कोशिश हो रही है। गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस ने इस बाबत एक एडवाइजरी जारी कर प्रदेशवासियों को सावधान करते हुए ठगी के इस नए फंडे के बारे में बताया।पुलिस के मुताबिक  बिजली के बकाया बिलों के संबंध में साइबर ठगों द्वारा भेजे गए संदेशों के जवाब में कोई भी पर्सनल जानकारी साझा न करें।

पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि साइबर जालसाज लोगों के फोन नंबरों पर टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं, जिसमें कहा जाता है कि आपकी बिजली काट दी जाएगी क्योंकि आपके पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ है और दिए गए नंबर से संपर्क करने के लिए कहा जाता है।


एसे में यदि कंज्यूमर ने ठगों द्वारा प्रोवाईड किए गए नंबर पर संपर्क किया तो वह उनके जाल में फंस जाता है उसे पिछले बिजली बिलों के भुगतानों को वैरिफाई करने के उद्देश्य से बैंक खाते की डिटेल शेयर करने के लिए मनाने की कोशिश की जाती है और साथ ही उनके मोबाइल फोन में एनीडेस्क, टीम व्यूअर जैसे रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए भी कहा जाता है। जैसे ही व्यक्ति इन ठगों द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करके जानकारी शेयर करता है तो साबइर ठगी करने के लिए पीड़ित का बैंक खाता जालसाज के नियंत्रण में आ जाता है।

टिप्पणियाँ

Popular Post