उ.प्र: आज से सभी मदरसों में होगा ‘जन गण मन’



उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में अब जन गण मन गाया जायेगा। आपको बता दें कि माहे रमज़ान में सभी मदरसों की छुट्टी होती है। अब चूंके रमज़ान का पवित्र माह खत्म हो गया लिहाजा मदरसे खुलने लगे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के मान्यता 

प्राप्त अनुदानित, गैर अनुदानित मदरसों में अब राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है जिसके आदेश भी जारी हो चुके हैं। अब योगी सरकार की तरफ से आदेश जारी होने के बाद 12 मई से उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रान गाया जाएगा। इसकी सूचना सभी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र के माध्यम से दी जा चुकी है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्टार ने इस बारे में सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। 

इस पत्र में कहा गया है कि इस साल 24 मार्च को हुई परिषद की बैठक में राज्य के मान्यता प्राप्त अनुदानित, गैर अनुदानित मदरसों में नए शैक्षिणिक सत्र शुरू होने से पूर्व अन्य दुआओं के साथ संवेद स्वर में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाने का फैसला लिया गया है। 

टिप्पणियाँ

Popular Post