सचिवालय में कोरोना दस्तक, एक अधिकारी संक्रमित



देहरादून: अभी तक लोग कोरोना काल के दंश का दर्द भूल नहीं पायें हैं कि एक बार फिर इसकी आहट सुनाई दे रही है।मिली जानकारी के अनुसार सचिवालय के एक आइएएस अधिकारी को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है।

कोविड के जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व राजधानी देहरादून के एक बड़े स्कूल के दो छात्र भी कोरोना पालिटिव आये हैं। इसके साथ ही सचिवालय के ऐ अधिकारी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं।

इतना ही नहीं इस कोरोना ने स्वास्थ महकमे को भी अपना ठिकाना बना लिया है मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अगर हम राजधानी देहरादून की ही बात करें तो कल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 18 तक पहुंच गई थी।

और हम अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो यहां पर पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना के केसों में वृद्धि देखने को मिल रही है वहीं कोरोना संक्रमण की बढ़ती आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी ने देहरादून में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है साथ ही ये भी निर्देश दिये हैं कि जो व्यक्ति मास्क नहीं लगायेगा उससे 500 रुपए का अर्थदंड वसूला जायेगा।

टिप्पणियाँ

Popular Post