बीरभूम हिंसा को लकर बंगाल विधानसभा में मारपीट



कोलकाता: बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मुख्य विपक्षी भाजपा विधायकों के बीच सदन के अन्दर मारपीट व हाथापाई तक हो गई।पश्चिम बंगाल विधानसभा में चल रहे बजट सत्र का आज आखिरी दिन काफी हंगामेदार रहा। सदन के अन्दर भाजपा विधायक के कपड़े भी फाड़ दिए गए। वहीं भाजपा ने आरोप लगाया है कि जब उसने बीरभूम मामले पर विधानसभा में चर्चा की मांग की तो टीएमसी के विधायक आपे से बाहर हो गये और हाथापाई करने लगे इस दौरान विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक व विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट की गई। इसके बाद भाजपा के विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया बताया जा रहा है कि इस हाथापाई में टीएमसी के विधायक आसित मजूमदार को भी कथित तौर पर नाक पर चोट आई है। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं विधानसभा में मारपीट की इस घटना के बाद पांच भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया गया है

टिप्पणियाँ

Popular Post