टिक टॉक की कमी को दूर कीजिये इन मशहूर भारतीय ऐप से

 


टिक टॉक एक बेहद लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप के तौर पर सामने आया और इसने बड़ी तेजी से भारत में लोकप्रियता हासिल की। बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों और गांवों तक में भारतीय यूज़र टिक टॉक पर अपनी वीडियो बनाकर स्टार बनने लगे और देश भर में यह बेहद चर्चित एप्लीकेशन बनने लगा। 

हालांकि चीन का प्रोडक्ट होने के कारण इसे भारतीय सरकार द्वारा बैन कर दिया गया, किंतु टिक टॉक का प्रभाव इतना है कि आज भी हम इसकी चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं इस लेख में उसके विकल्प की बात कर रहे हैं।

हालांकि अब एक से बढ़कर एक भारतीय एप्लीकेशन फील्ड में हैं और इसके जरिए आप टिक टॉक जैसी वीडियो भी बना सकते हैं, तो आईये जानते हैं कौनसे हैं वो ऐप ?चिंगारी एक इंडियन ऐप है और इसके जरिए भी आप टिक टॉक जैसी वीडियो बना सकते हैं। 2018 में लांच इस चिंगारी ऐप को करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप की अच्छी खासी रेटिंग भी है। इस ऐप में आप ना केवल शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं, बल्कि गेम भी खेल सकते हैं और पैसे कमाने का भी ऑप्शन इसमें दिया गया है। 


यह भी एक इंडियन ऐप है, और जस्ट टिक टॉक के बैन होने के बाद ही यह सामने आया था। हालांकि इस ऐप के पाकिस्तानी होने की बात भी सामने आई, किंतु यह ऐप इंडियन एप्लीकेशन है, पर इसका सोर्स कोड एक पाकिस्तानी सिटीजन द्वारा खरीदा गया था। हालांकि बाद में इसके सोर्स कोड में बदलाव भी किया गया और मित्रों के नाम से इसे लांच किया गया। इसे भी करोड़ों लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है और इसमें भी टिक टॉक जैसा फीचर आपको मिलेगा। 


जी हां! यहां से तो आप वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस के साथ-साथ फेसबुक स्टेटस पर भी लगा सकते हैं। इसमें 15 से ज्यादा भाषाएं आपको सपोर्ट करती दिखेगी और इसे भी करोड़ो लोग द्वारा डाउनलोड किया गया है। यह एमएक्स मीडिया द्वारा बनाया गया ऐप है, जिसे कई करोड़ो लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है। इतना ही नहीं इसका प्रचार भी जबरदस्त ढंग से किया जा रहा है। इसमें भी इंडियन फीलिंग आपको देखने को मिलेगी और तमाम इंडियंस इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। जोश ऐप अब काफी पॉपुलर हो रहा है और करोड़ो लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

Popular Post