झारखंड- चाईबासा में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, तीन सुरक्षाकर्मी शहीद

चाईबासा / झारखंड में चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर एक आईईडी विस्फोट किया जिसमें तीन जवान शहीद हो गये जबकि दो जवान घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी जंगल में सुबह हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हो गये जबकि जगुआर बल और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक-एक जवान घायल हो गया। इन जवानों को हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है। उन्होंने बताया कि झारखंड जगुआर के शहीद जवानों की पहचान हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, कांस्टेबल हरद्वार शाह और कांस्टेबल किरण सुरीन के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर नक्सलियों की तलाश की जा रही है। इस क्षेत्र में सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गये थे। अब तक मुठभेड़ में किसी नक्सली के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। Sources:Agency News

टिप्पणियाँ