उत्तराखंड में रोडवेज का सफर 15 रुपये तक महंगा

उत्तराखंड रोडवेज की बसों में गढ़वाल, कुमाऊं के साथ यूपी के कई रूटों का सफर महंगा हो गया है। लच्छीवाला में टोल टैक्स लगने के बाद रोडवेज ने बसों का किराया बढ़ा दिया है। बसों के किराया में पांच रुपये से 15 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला के पास रोडवेज की बसों को टोल टैक्स देना पड़ रहा है। बड़ी बसों को 285 और छोटी बसों का टैक्स 135 रुपये प्रति ट्रिप है। रोडवेज ने टैक्स का बोझ यात्रियों पर डाल दिया है। लच्छीवाला से रोडवेज की करीब 300 बसें रोजाना आवाजाही करती हैं। रोडवेज ने सभी बसों का किराया बढ़ा दिया है। इसमें गढ़वाल के टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार कोटद्वार, कुमाऊं के हल्द्वानी, रामनगर, टनकपुर, बागेश्वर, द्वाराहाट जाने वाली बसों के साथ ही यूपी के यूपी के बरेली, लखनऊ, आगरा की बसें शामिल हैं। रोडवेज ने बसों के किराया में 05 से 15 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। गौरतलब है कि कई रूटों पर रोडवेज बसों का किराया टैक्सियों के बराबर हो गया है। दून से ऋषिकेश से रोडवेज का किराया 70 रुपये है। टैक्सी का किराया भी इतना है। हरिद्वार का रोडवेज बस का किराया 90 और टैक्सी 95 रुपये है। इसी तरह कोटद्वार का रोडवेज बस का किराया 205 रुपये है, जबकि टैक्सी का 250 रुपये है। जानिए कहां कितना बढ़ा किराया देहरादून से ऋषिकेश का किराया 65 से 70, हरिद्वार का 85 से 95 और कोटद्वार 195 से 205 रुपये हो गया है। गढ़वाल के टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं के हल्द्वानी, टनकपुर, लोहाघाट, बागेश्वर, द्वाराहाट की बसों का किराया भी करीब 15 रुपये तक बढ़ाया गया है, लेकिन यह अभी मशीनों में अपडेट नहीं हो पाया। सहारनपुर का किराया दस रुपये घटाया रोडवेज ने सहारनपुर का किराया कुछ दिन पहले ही बढ़ाया था। इसके बाद किराया यूपी रोडवेज की बसों से ज्यादा हो गया था। इसका रोडवेज को नुकसान उठाना पड़ रहा था। बसों में यात्रियों की संख्या घटने लगी थी। इसे देखते हुए रोडवेज ने देहरादून से सहारनपुर का किराया 105 रुपये से घटाकर 95 रुपये कर दिया है। मशीनों ने बताया गलत किराया, मैनुअल बनाए टिकट रोडवेज बसों में जब भी किराया बढ़ाया जाता है, तब रोडवेज के आईटी विभाग की लापरवाही सामने आती है। विभाग के अधिकारी बिना तैयारी किराया बढ़ा देते हैं, जिससे मशीनें सही किराया नहीं दिखाती हैं। इसका खामियाजा बस के ड्राइवर और कंडक्टरों को भुगतना पड़ता है। यात्री किराया को लेकर कंडक्टर के साथ बहस करते हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ। देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश रूट पर चलने वाली बसों की ई टिकट मशीनों में गलत किराया शो किया। जिस कारण कंडक्टरों को मैनुअल टिकट बनाना पड़ा। रोडवेज से सस्ता विश्वनाथ बस सेवा का सफर रोडवेज का किराया पहले से ही विश्वनाथ बसों से ज्यादा था। अब और बढ़ने से किराया में बड़ा अंतर आया है। रोडवेज का देहरादून से ऋषिकेश का किराया 70 रुपये हो गया है, जबकि विश्वनाथ सेवा का किराया 50 रुपये है। इसी तरह टिहरी, घनसाली, चंबा, पौड़ी, जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, चमोली की बसों के किराया में भी 30 से 50 रुपये का अंतर हो गया है। लच्छीवाला में टोल टैक्स लगने के बाद बसों के किराया में बढ़ोतरी कर दी है। कुछ रूटों पर किराया पांच तो कुछ पर दस रुपये तक बढ़ाया है। जितना टैक्स पड़ रहा है, यदि उस हिसाब से किराया बढ़ाते तो ज्यादा बढ़ता। जिन रूटों पर किराया बढ़ा है, उनकी ई टिकट मशीनों में किराया अपडेट किया जा रहा है। दीपक जैन, महाप्रबंधक (संचालन), रोडवेज टोल प्लाजा शुरू होने के बाद कई जगह बन रहे फास्टैग लच्छीवाला टोल प्लाजा में टोल टैक्स शुरू होने के बाद अब हरिद्वार रोड के कई पेट्रोल पंपों पर फास्टैग बनाने की सुविधा शुरू हो गई है। टोल प्लाजा पर अगर डबल पेनाल्टी से बचने के लिए लोग फास्टैग बनवा रहे हैं। 31 मार्च तक फास्टैग बनवाना निशुल्क है। एनएचएआई ने हरिद्वार रोड के पेट्रोल पंपों में फास्टैग की सुविधा कर दी है। पेट्रोल पंपों के अलावा टोल प्लाजा पर भी सेंटर बना दिए हैं। फास्टैग बनवाने के लिए आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर देना होगा। मौके पर 150 रुपये शुल्क देना होगा। लेकिन 150 रुपये अकाउंट में वापस आ जाएंगे। 31 मार्च तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। 31 मार्च के बाद 150 रुपये शुल्क देने के बाद अकाउंट में पैसा नहीं आएगा। इन पेट्रोल पंप पर है फास्टैग की सुविधा :शहीद फिलिंग स्टेशन रानीपोखरी, जॉलीग्रांट फिलिंग स्टेशन भनियावाला, सार्थक फिलिंग स्टेशन भानियावाला, मलिक फिलिंग स्टेशन डोईवाला, बालाजी फिलिंग स्टेशन हर्रावाला सुपर सर्विस स्टेशन जोगीवाला, मंगल सर्विस स्टेशन माजरी ग्रांट, श्री बालाजी पैट्रोलियम जीवनवाला के साथ ही टोल प्लाजा परिसर में भी सुविधा मिलेगी। एनएचएआई ने कहा है कि इस संबंध में अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 70172 266397 और 98377 83266 पर ली जा सकती है। Sources:Agency News

टिप्पणियाँ

Popular Post