कोविड -19 नियमों का पालन कर हुई पासिंग आउट परेड, देश को मिले 325 सैन्य अफसर

 

भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए ) में अंतिम पग भरते ही 325 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 70 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए।


'भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम', आईएमए गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे। लोंगों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। सुबह 08 बजकर 45 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ। उप सेना प्रमुख ले. जनरल एसके सैनी ने परेड की सलामी ली।

कंपनी सार्जेट मेजर अभिनव कुटलेरिया, सोनू शर्मा, नागवेंद्र सिंह रंधावा, अक्षत कौशल, नदीम अहमद वानी व रोहित शर्मा ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। एडवांस कॉल के साथ जेंटलमैन कैडेट परेड के लिए पहुंचे। इसके बाद परेड कमांडर माजी गिरिधर ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। कैडेट्स की शानदार मार्चपास्ट से हर एक दर्शक मंत्रमुग्ध हो गया।

उप सेना प्रमुख ने कैडेटों को उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा

उप सेना प्रमुख ने कैडेटों को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया। वतनदीप सिद्धू को स्वार्ड ऑफ ऑनर, माजी गिरिधर को स्वर्ण, निदेश सिंह यादव को रजत व शिखर थापा को कांस्य पदक मिला।


जसमिंदर पाल सिंह सिद्धू ने सिल्वर मेडल हासिल किया। तंदिन दोरजी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए। चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ बैनर कैसिनो कंपनी को मिला। इस दौरान आईएमए कमान्डेंट ले. जनरल हरिंदर सिंह, डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल जगजीत सिंह मंगत समेत कई सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।


कोरोना संकट के चलते पासिंग आउट परेड में तमाम स्तर पर एहतियात बरती गई। शारीरिक दूरी के नियमों का पूरा पालन किया गया। हरेक मार्चिंग दस्ते में एक लाइन में कैडेटों की संख्या आठ रखी गई। जेंटलमैन कैडेटों के साथ ही सभी सैन्य अधिकारी भी मास्क पहने रहे।

पासिंग आउट परेड के दौरान डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के चलते पुलिस ने शनिवार के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। परेड के दौरान सुबह पौने सात बजे से दोपहर एक बजे तक आईएमए की तरफ यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।


कोई भी वाहन बिना अनुमति के आईएमए की तरफ नहीं जा सकेगा। आईएमए की और जीरो जोन रहेगा। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह यातायात प्लान को देखकर ही बाहर निकलें। 


यह रहेगा प्लान


- बल्लूपुर से प्रेमनगर जाने वाले वाहनों को रांगणवाला से डायवर्ट कर मिट्ठीबेहरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा। 

- प्रेमनगर से बल्लूपुर की तरफ आने वाले वाहनों को आईएमए एमटी सेक्शन गेट से डायवर्ट कर रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पंडितवाड़ी भेजा जाएगा।

- विकासनगर, पावंटा साहिब की ओर से देहरादून आने वाले भारी वाहनों को हरबर्टपुर, धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 

- सहसपुर-सेलाकुई से आने वाले समस्त भारी वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंगनीवाला होते हुए शिमला बाईपास की ओर भेजा जाएगा। 

- देहरादून से विकासनगर-हबर्टपुर जाने वाले भारी वाहनों को कमला पैलेस, शिमला बाईपास से डायवर्ट कर सेंट ज्यूड्स चौक होते हुए धर्मावाला, विकासनगर की तरफ भेजा जाएगा।


Sources:Agency News

टिप्पणियाँ