राजधानी दून में अब धार्मिक स्थलों से भी हटेगा अतिक्रमण, 60 से ज्यादा अवैध निर्माण चिन्हित











दून में अब धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण हटेगा। इसके अलावा सरकारी विभागों के अतिक्रमण पर भी डंडा चलेगा। शनिवार को प्रशासन की टीम ने शहर में कार्रवाई से छूटे अतिक्रमण का सर्वे किया। इसमें 61 अतिक्रमण चिह्नित किए गए। इसमें 35 धार्मिक स्थलों से जुड़े अतिक्रमण हैं। इन्हें हटाने के लिए प्रशासन की ओर से धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत की जाएगी और उन्हें खुद ही अतिक्रमण हटाने को समय दिया जाएगा। तय समय पर अगर अतिक्रमण नहीं हटा तो इसके बाद प्रशासन की टीम कार्रवाई करेगी।


हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की ओर से शहर की सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाने का अभियान चल रहा है। बीते कुछ दिनों में प्रशासन की टीमें दून में 1200 से अधिक अतिक्रमण हटा चुकी है। पलटन बाजार, धामावाला आदि जगह लोग खुद ही अतिक्रमण हटा रहे हैं। शनिवार को प्रशासन का जेसीबी खामोश रहा। प्रशासन की चार टीमों ने राजपुर रोड, रायपुर रोड, चकराता रोड, राजपुर रोड, सहस्रधारा रोड, सहारनपुर रोड, शिमला बाईपास, कांवली रोड आदि स्थानों पर जाकर बचे अतिक्रमण को चिह्नित किया। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी गई।


इसमें साफ हुआ कि अभी 61 अतिक्रमण बचे हैं। इसमें ज्यादातर धार्मिक और सरकारी विभाग से जुड़े अतिक्रमण हैं। टास्क फोर्स के अध्यक्ष नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि सर्वे के बाद चिह्नित अतिक्रमण को लेकर पहले संबंधित धार्मिक संस्थाओं और सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों से वार्ता की जाएगी। इसमें उन्हें खुद अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद भी अतिक्रमण न हटने पर हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए कार्रवाई की जाएगी। 


ये अतिक्रमण चिह्नित
मंदिर        22  
गुरुद्वारे        03
मस्जिद        04  
कब्रिस्तान की दीवार     01
मजार        06
पुलिस बूथ        02
ट्रांसफार्मर        21
सार्वजनिक शौचालय    02













 



  • Source:Hindustan samachar




टिप्पणियाँ

Popular Post