शांतिकुंज भगदड़ में 20 मौतों की फाइल गायब,हाईकोर्ट ने तलब की थी फाइल











शांतिकुंज में वर्ष 2011 के कुंभ में बीस अनुयायियों की मौत के मामले की फाइल सचिवालय से गुम हो गई। हाईकोर्ट की ओर से फाइल तलब करने पर इसका पता चला।


गृह विभाग ने शहर कोतवाली में फाइल गुम होने का केस दर्ज कराया है। शहर कोतवाली निरीक्षक शिशुपाल नेगी के अनुसार, गृह अनुभाग-तीन के अनुभाग अधिकारी पंकज जोशी ने इस मामले में तहरीर दी है।


उन्होंने बताया कि नवंबर, 2011 में हरिद्वार में शांतिकुंज प्रबंधन के आयोजन में मची भगदड़ में 20 अनुयायियों की मौत हो गई। तत्कालीन डीएम डी. सेंथिल पांडियन ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश  दे दिए थे।


शहर कोतवाली पुलिस हरिद्वार ने मामला दर्ज किया था। इस मामले से जुड़ा केस शासन स्तर पर वापस होने के आदेश भी जारी हुआ था, जिस पर एक व्यक्ति ने अगस्त, 2020 में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की।


कोर्ट ने शासन से 18 सितंबर को फाइल तलब की थी। इसके बाद सचिवालय में फाइल की खोजबीन की गई, मगर पता नहीं चल पाया। 
 













Source:Hindustan samachar




 

टिप्पणियाँ

Popular Post