पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का करेंगे रिव्यू, सीएस मास्टर प्लान का देंगे अपडेट











प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट श्री केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों की नौ सितंबर को पीएमओ में समीक्षा करेंगे। केदारनाथ धाम के मास्टर प्लान और पहले चरण के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेंगे।


इसके साथ ही दूसरे चरण के कार्यों की तैयारी का भी ब्यौरा लेंगे। बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान का भी ब्यौरा सामने रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले पिछले सप्ताह पीएम के सलाहकार भास्कर खुल्बे श्री केदारनाथ और बदरीनाथ धाम प्रोजेक्ट की तैयारियों की जानकारी ले चुके हैं।


अब मुख्य सचिव ओमप्रकाश और सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर नौ सितंबर को बारीकी से दोनों प्रोजेक्ट का ब्यौरा पीएम के समक्ष रखेंगे। श्री केदारनाथ धाम के कार्यों पर पीएम मोदी का विशेष फोकस है।


पुनर्निर्माण कार्यों के पहले ही दिन से पीएम लगातार समीक्षा कर रहे हैं। तकरीबन हर महीने ही नियमित विडियो कांफ्रेंस के जरिए ऑनलाइन समीक्षा हो रही है।केदारनाथ धाम में शंकराचार्य की समाधि स्थल का निर्माण किया जाना है।  


पहले चरण के काम मार्च 2021 तक पूरे होने हैं। जबकि दूसरे चरण के काम पीएम की मंजूरी के बाद नवंबर से शुरू किए जाने की तैयारी है। इस बार पीएम के समक्ष बदरीनाथ धाम का प्लान भी रखा जाएगा।


इसमें एक गुफा का निर्माण होगा। सड़कों की स्थिति को सुधारा जाना है। सड़क शिफ्ट की जानी है। अलकनंदा नदी पर भी एक पुल का निर्माण होना है। राज्य से अफसर मंगलवार को ही रवाना हो जाएंगे।













Source:hindustan




टिप्पणियाँ