15 सितंबर के बाद प्रदेश में रफ्तार पकड़ सकता है मानसून


देहरादून / उत्तराखंड में 15 सितंबर के बाद मानसून रफ्तार पकड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार तब तक प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।


सोमवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम साफ रहा। शाम पांच बजे बाद देहरादून जिले के कुछ क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे उमस व गर्मी से कुछ राहत मिली। रायपुर, मालदेवता, जाखन, ओल्ड मसूरी रोड के आसपास के क्षेत्रों में देर शाम को हल्की बारिश होने से क्षेत्र का मौसम सुहावना हो गया। शहर में दिनभर चटख धूप खिली रहने से उमस और गर्मी ने बेहाल किया। हालांकि, बीते रविवार को शहर में अच्छी बारिश होने से आमजन ने राहत की सांस ली थी। सितंबर के पहले सप्ताह में दून शहर में केवल एक बार ही अच्छी बारिश हुई है। जिससे चटख धूप खिलने के कारण तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है। उधर, दोपहर बाद पौड़ी में बूंदाबांदी हुई, लेकिन अन्य जिलों में धूप खिली रही। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल मानसून की रफ्तार धीमी पड़ी है। मंगलवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है। उधर, प्रदेश की सड़कों से मलबा हटाने का काम जारी है। गढ़वाल मंडल में अब भी 35 सड़कें बंद हैं और इससे 78 गांव प्रभावित हैं।


Source: weather dapartment



टिप्पणियाँ

Popular Post