जानलेवा साबित हो रहा है हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग, 15 दिन के भीतर ही गई दो युवकों की जान

 



देहरादून/  हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग चौड़ीकरण का बेतरतीब काम जनता की जान पर भारी पड़ रहा है। मियांवाला से लेकर लच्छीवाला के बीच का करीब पांच किलोमीटर भाग डेंजर जोन में तब्दील हो गया है। बीते 15 दिन के भीतर ही यहां दो युवकों की जान चली गई। इस भाग पर आए दिन हो रहे हादसों की वजह यह है कि ऊबड़खाबड़ सड़क के साथ यहां कभी भी वाहनों का आवागमन एक ही लेन में करा दिया जाता है। रात के समय स्थिति इसलिए भी खतरनाक हो जाती है कि कि अधिकांश हिस्से पर स्ट्रीट लाइट तक नहीं लगी हैं।


राजमार्ग की बदहाली की कहानी की शुरुआत मियांवाला चौक से करते हैं। यहां पर करीब डेढ़ साल पहले अंडरपास का निर्माण शुरू किया गया था। ताकि राजमार्ग के वाहन ऊपर से गुजर सकें और स्थानीय वाहन अंडरपास की सर्विस लेन से आराम से पार हो सकें। अंडरपास का निर्माण फरवरी 2020 में पूरा कर दिया जाना चाहिए था, जबकि यह काम अब भी अधूरा है। इसके चलते करीब एक किलोमीटर हिस्से पर सड़क बदहाल हो रखी है। अंडरपास की सर्विस लेन की हालत भी खस्ता है। इससे थोड़ा आगे बढ़ें तो लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के पास भी वाहनों को जब-तब एक ही लेन से गुजार दिया जाता है। यह हिस्सा भी डेंजर जोन में तब्दील हो गया है। ऐसा ही हाल लच्छीवाला से थोड़ा पहले मणिमाई मंदिर के पास का है। इस भाग पर भी वाहनों को एक ही लेन से गुजारा जा रहा है।



Source:Jagaran samachar

टिप्पणियाँ

Popular Post