69000 सहायक शिक्षक भर्ती में सरकार की जमकर हुई किरकिरी


लखनऊ / 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में सरकार की जमकर किरकिरी हुई। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने सरकार को जमकर फटकार लगाई। आयोग ने सरकार से पूछा, कहां है एमआरसी से पहले वर्ग बार गुणांक सहित चयन सूची लगाई गई। सरकार के सचिव ने कहा कि इस भर्ती की चयन सूची बनाई ही नहीं गई है।सरकार ने आयोग से 10 दिन का समय मांगा। 


आयोग ने चयन सूची वर्ग वार गुणांक सहित दिखाने के लिए अंतिम मौका देते हुए इस बार 10 दिन का समय सरकार को दिया। आयोग ने कहा सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आने के बावजूद भी जब तक भर्ती शुरू नहीं होगी। जब तक सरकार आयोग को आरक्षण के नियमों तथा एमआरसी से संबंधित पूरा ब्यौरा पेश नहीं कर देती।आयोग ने आज स्पष्ट कहा कि जब तक वर्गबार गुणांक सहित सूची देकर स्पष्ट जवाब नहीं दोगे तब तक इस भर्ती पर स्टे बरकरार रहेगा।


 आयोग ने सरकार से साफ कहा कि इस भर्ती में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।सरकार 10 दिन बाद आयोग न्यायालय में आरक्षण तथा एमआरसी को लेकर अपना पूरा डाटा वर्ग वार एवं गुणांक सहित पेश करें अन्यथा इस बार सरकार के खिलाफ आयोग संवैधानिक नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई करेगा ।अन्य पिछड़ा वर्ग की तरफ से आज राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में पहुंच कर अपना पक्ष रखने वालों में मनोज प्रजापति, सौरव यादव, सुशील कश्यप, सुनीता दक्ष ,राजेश कुमार, आरके सिंह आदि आयोग न्यायालय में मौजूद थे ।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ