उत्तराखंड बोर्ड इस दिन जारी करेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें स्कोर चेक करने की तिथि और समय


उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर का परीक्षाफल 29 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय रामनगर में घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय बुधवार सुबह 11 बजे परीक्षाफल की घोषणा करेंगे।


कोरोना महामारी ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा से लेकर परीक्षाफल घोषित करने के कार्यक्रम को पीछे धकेल दिया। अमूमन बोर्ड का परीक्षाफल पांच जून से पहले घोषित किया जाता रहा है। इस बार कोरोना संकट की तमाम दुश्वारियों के बीच बोर्ड की शेष परीक्षाएं ही जून के दूसरे पखवाड़े में आयोजित करनी पड़ीं। बोर्ड परीक्षा में दो लाख 71 हजार 690 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इनमें इंटर के एक लाख 21 हजार 301 और हाईस्कूल के एक लाख 50 हजार 389 परीक्षार्थी शामिल हैं।


शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि बोर्ड परीक्षाफल तैयार कर चुका है। 29 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय में इसे जारी किया जाएगा।छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकेंगे। 


इस बार उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2 मार्च से 25 मार्च के बीच तय गई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा टल गई थी। टली परीक्षाएं 22 से 25 जून तक कराई गई थी, लेकिन कंटेनमेंट जोन और परीक्षा के दौरान क्वारांटाइन विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे। बोर्ड ने तय किया है कि कंटेनमेंट जोन के विद्यार्थियों को अधिकतम तीन विषयों के अधिक नम्बर वाले विषय का औसतन निकाल कर रिजल्ट जारी किया जाएगा। 


खास बात यह है कि विद्यार्थी औसतन नंबरों से संतुष्ट नहीं हुआ तो उसे दोबारा से परीक्षा देने का मौका मिलेगा। यदि किसी विद्यार्थी ने चार विषय की परीक्षा दी है तो अधिक नंबर वाले तीन विषयों में दर्ज नंबरों का औसतन निकाला जाएगा। तीन विषय की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी का दो विषय विषयों औसतन निकाल कर रिजल्ट जारी किया जाना है। अधिकतम मार्किंग से संतुष्ट न होने वाले विद्यार्थियों को दोबारा से परीक्षा का मौका मिलेगा।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post