चीन को एक और झटका, सरकार ने इस इंपोर्ट पर लगाई रोक


नई दिल्ली /  सीमा पर चीनी सेनाओं की हरकतों के बाद देश में चीन के खिलाफ एक माहौल बन गया है टिक टॉक, वी चैट समेत पिछले महीने 59 ऐप्स बैन कर दिए। जिसके बाद रंगीन टेलीविजन सेट के आयात पर बैन लगा दिया है। चीन से बड़े पैमाने पर कलर टीवी भारत मंगाए जाते थे, लेकिन अब सरकार ने उसपर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है।


आपको बता दें यह आयात प्रतिबंध 36 सेंटीमीटर से लेकर 105 सेंटीमीटर से अधिक की स्क्रीन आकार वाले कलर टीवी सेट के साथ ही 63 सेंटीमीटर से कम स्क्रीन आकार वाले एलसीडी टीवी सेट भी प्रतिबंध की श्रेणी में हैं।


जानकारी के मुताबिक भारत को टीवी का निर्यात करने वाले प्रमुख देशों में चीन, वियतनाम, मलेशिया, हांगकांग, कोरिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और जर्मनी शामिल हैं।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post