स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत आज उत्तराखंड विधानसभाध्यक्ष भी गए जुड़ ।।

भारत में निर्मित स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री बढ़ेगी और लोग स्वाबलंबी बनेंगे :- प्रेम चंद अग्रवाल



Premchand_Aggarwal


 देहरादून 30 जून । स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जा रहे स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत आज विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी भी जुड़ गए हैं।


 


     स्वदेशी स्वावलंबन अभियान में जुड़ने के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर कहा कि भारत आत्मनिर्भर तभी बनेगा यदि प्रत्येक व्यक्ति स्वावलंबी होगा ।


      उन्होंने कहा है कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाया जा रहा है यह अभियान वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अत्यंत आवश्यक है ।श्री अग्रवाल ने कहा है कि देश में सभी लोगों को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए ताकि अपने देश में निर्मित वस्तुओं की बिक्री बढ़ेगी और लोग स्वाबलंबी बनेंगे।


     इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि स्वदेशी जागरण मंच ने इस अभियान के तहत 20 हजार से अधिक लोगों को जोड़ा है । जबकि उत्तराखंड में एक लाख लोगों के डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से इस अभियान के अंतर्गत जोड़ा जाएगा।इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के आधार वर्मा, देवेंद्र बिष्ट आदि लोग उपस्थित थे ।


 


टिप्पणियाँ