18 जून से जनसुनवाई में उपलब्ध रहेंगे जिलाधिकारी


देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव सप्ताह में 03 तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार तथा शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक जनता की समस्याओं को सुनेंगे। जिलाधिकारी ने इस संबंध में कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम तथा इस सम्बन्ध में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसींग) की अनिवार्यता के दृष्टिगत एक दिन में अधिकतम 25 लोगों की शिकायतों को सुना जाना संभव होगा तथा मास्क का प्रयोग भी अनिवार्य रूप से करना होगा। उन्होंने जन सुनवाई में अपर जिलाधिकारी प्रशासन व वित्त एवं राजस्व के साथ ही उप जिला अधिकारी सदर और प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट को जन सुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश दिये।


जिलाधिकारी के उपरोक्त निर्धारित कार्यदिवसों में महत्वपूर्ण शासकीय बैठकों में प्रतिभाग करने, क्षेत्र भ्रमण पर होने तथा आकस्मिकता की स्थिति में उपलब्ध न रहने पर अपर जिला अधिकारी कोविड-19 की निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एस.ओ.पी.) के तहत प्रशासन व वित्त एवं राजस्व से फरियादीयों की समस्याओं को सुनेंगे। जनपद के समस्त कार्यालयध्यक्ष भी दिनांक 18 जून, 2020 से जनता की समस्या के समाधान हेतु अपने-अपने कार्यालय में उपलब्ध रहकर (मानक संचालन प्रक्रिया) को अपनाते हुए उपरोक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे


 


टिप्पणियाँ

Popular Post