अच्छी खबर- रेड जोन से बाहर हुआ देहरादून, ये क्षेत्र अभी भी रेड जोन में शामिल

 




 स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से तीन मई के बाद जिलों को अलग-अलग जोन के हिसाब से बांटने का काम किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मामलों की संख्या, डबलिंग रेट और परीक्षणों के हिसाब से रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले जिलों की नई सूची तैयार की है। जिसमें बताया गया है कि कौन सा जिला किस जोन में आता है और वहां किस तरह की सख्ती बरती जाएगी। केंद्रीय गृह सचिव प्रीति सूडान ने कहा, 'सभी राज्यों से अनुरोध किया जाता है कि वे चिन्हित किए गए रेड और ऑरेंज जोन जिलों में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का परिसीमन करें और उन्हें सूचित करें। किसी जिले को तब ग्रीन जोन माना जाएगा जब वहां पिछले 21 दिनों में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आएगा।' 
उत्तराखंड के देहरादून जिले को कोरोना संक्रमण के रेड जोन से बाहर कर दिया गया है. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं, अबतक राजधानी में जो भी केस आए थे, वह कम्युनिटी स्प्रेड से नहीं थे. ऐसे में अब दून रेड जोन से हटकर ऑरेंज जोन में आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई सूची तैयार की गई है।
 देश में 130 जिलों को रेड जोन, 284 को आरेंज और 319 को ग्रीन जोन में रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बंगलूरू, अहमदाबाद को अब भी रेड जोन में ही रखा है। इसके अलावा महाराष्ट्र के 14, दिल्ली के 11, तमिलनाडु के 12, उत्तर प्रदेश के 19, बंगाल के 10, गुजरात के नौ, मध्य प्रदेश के नौ, राजस्थान के आठ जिले रेड जोन में शामिल हैं।




 


टिप्पणियाँ

Popular Post