उत्तराखंड: कोरोना ने पार किया अर्धशतक। 51 पहुंची संक्रमितों की कुल संख्या।

 




देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आए हैं। एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी आईपीडी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर और दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती प्रसूता महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दून की आजाद कॉलोनी निवासी संक्रमित महिला ने एक दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया है। वहीं, तीसरा संक्रमित मरीज पॉजिटिव महिला का पति बताया जा रहा है। इन तीन संक्रमित मामलों को मिला कर प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 51 पहुंच गई है। जबकि 28 मरीज ठीक हो चुके हैं।


ऋषिकेश की 20 बीघा कॉलोनी सील। बैंक से लेकर दुकानें रहेंगे बंद


जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। तीन मई तक 20 बीघा कॉलोनी गली नंबर 3 के लोग पूरी तरह से अंदर रहेंगे। नगर निगम देहरादून और डोईवाला क्षेत्र के बाद अब ऋषिकेश 20 बीघा कॉलोनी गली नंबर 3 को सील कर दिया गया है। यहां तीन मई तक लोग पूरी तरह से कॉलोनी के अंदर रहेंगे। वहीं, इलाके के सभी बैंक, प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहेगी।


जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को यह आदेश बीते शनिवार को एम्स के नर्सिंग अफसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जारी किया। आदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि, इस इलाके में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई प्रशासन की ओर से कराई जाएगी। वहीं, परिवार का एक सदस्य ही खरीदारी के लिए बाहर निकलेगा।



 






  •  




टिप्पणियाँ