कांग्रेस पार्टी प्रभारी पीसी चाको ने दिया इस्तीफा

 



नई दिल्ली/दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस को एक और धक्का लगा है। दरअसल, दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि जब साल 2013 में शीला दीक्षित मुख्यमंत्री थी तब से कांग्रेस की स्थिति बिगड़ना शुरू हो गई थी। उस समय खड़ी हुई आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का सारा वोट बैंक मिल गया। हम उस वोट बैंक को वापस कभी नहीं पा सके। वो आज भी आम आदमी पार्टी के साथ है।गौरतलब है कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राकांपा नेता शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और द्रमुक के एम के स्टालिन समेत अन्य नेताओं ने केजरीवाल को बधाई दी। आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की और उसकी वोट हिस्सेदारी 53.57 प्रतिशत रही। भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की और उसे 38.51 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस का खाता नहीं खुला और उसकी वोट हिस्सेदारी 4.26 प्रतिशत रही।


टिप्पणियाँ

Popular Post