जीत के बाद आप के युवा चेहरों ने कहा- काम की राजनीति जीती, यही असली राष्ट्रवाद है

 



 
नयी दिल्ली/विधानसभा चुनाव के मैदान में पहली बार उतरे आम आदमी पार्टी (आप) के अहम चेहरों आतिशी और राघव चड्ढा ने कहा है कि जनादेश ने दिखा दिया है कि ‘‘काम की राजनीति’’ जीत गई है और ‘‘काम ही असली राष्ट्रवाद है।’’ आतिशी और चड्ढा गत वर्ष लोकसभा चुनाव में हार गए थे। आतिशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह बिल्कुल स्पष्ट है कि दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को लेकर अपना मन बना लिया था। उन्होंने उनके काम के आधार पर उनके पक्ष में वोट डाला। यह काम की राजनीति ही है जो घृणा की राजनीति पर जीत गई।’’ 


 


टिप्पणियाँ