स्टैंडिंग कमेटी ने केंद्रीय गृह सचिव और पुलिस कमिश्रर को किया तलब,जे.एन.एूऔर जामिया हिंसा पर भी होगी चर्चा

 


 




नई दिल्ली/दिल्ली में बढ़ते अपराध के मामलों को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति ने 13 जनवरी को तलब किया है। स्थायी समिति दोनों अधिकारियों से जामिया मिलिया इस्लामिया और जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर भी चर्चा करेगी। वहीं जेएनयू में हुए हमले के संबंध में पुलिस को 11 शिकायतें मिली है। इसमें वह शिकायत भी शामिल है जो हमले के आलोक में एक प्राध्यापक ने दर्ज करायी थी। विश्वविद्यालय में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। पुलिस ने बताया कि रविवार को नकाबपोश युवकों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में की गयी मारपीट और हमले के बाद बड़ी तादाद में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि पांच जनवरी को विवि परिसर में हुए हमले को देखते हुए पुलिस को 11 शिकायतें मिली हैं । इनमें से एक शिकायत विश्वविद्यालय के एक प्राध्यापक ने दर्ज करायी है जबकि शेष छात्रों की ओर से आयी है। पुलिस ने बताया कि इन सभी मामलों को अपराध शाखा के हवाले किया जाएगा। पुलिस उपायुक्त दक्षिण पश्चिम,देवेंदर आर्य ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। उन्होंने कहा विवि प्रशासन के आग्रह पर परिसर में पुलिस की मौजूदगी जारी रहेगी ।


टिप्पणियाँ

Popular Post