जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी ब्यूटी पार्लर संचालिका की मौत,आरोपी कांस्टेबल निलंबित

 



हरिद्वार/ हरिद्वार के होटल सिटी पार्क में मृत अवस्था में मिली देहरादून की ब्यूटी पार्लर संचालिका की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महिला की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। इस पर विसरा सुरक्षित रख लिया गया है।अब पुलिस विसरा को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने की तैयारी में है। उधरए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की 15 घंटे की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपी कांस्टेबल दीपक चौहान की भूमिका को लेकर तस्वीर साफ हो सके। रविवार सुबह ऋषिकुल क्षेत्र के होटल सिटी पार्क में देहरादून निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका का शव मिला था। महिला को शनिवार शाम सीओ सिटी कार्यालय में तैनात कांस्टेबल दीपक चौहान होटल लेकर पहुंचा था। बाकायदा महिला को अपनी पत्नी बताते हुए रजिस्टर में एंट्री की थी।देर शाम पुलिस ने मृतका के रिश्ते के भाई की तहरीर पर कांस्टेबल दीपक चौहान और उसके साथी के खिलाफ दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। इधरए सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ खाने से मौत की बात सामने आने पर गुत्थी उलझ गई है। 


टिप्पणियाँ