नहर में डूबकर फरीदाबाद के युवक की मौत


देहरादूनः 
मालदेवता घूमने आया फरीदागाद का एक युवक नहर में बह गया। जानकारी के मुताबिक  युवक नहर की गहराई देखने को उसमें उतरा था। पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक बह गया। पुलिस और राज्य आपदा राहत बल ;एसडीआएफ. के अधिकारी और जवान नहर में युवक को तलाश रहे थे। 
रायपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मालदेवता के समीप नहर में एक युवक बह गया है। इस सूचना पर रायपुर कोतवाली से पुलिस बल इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंचा और युवक की तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया। कुछ देर बाद एसपी सिटी श्वेता चौबे समेत एसडीआरएफ की टीम व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ नहर में तलाशी अभियान चलाया।


रात करीब सवा आठ बजे तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक को नहर में तलाश रही थी। पुलिस छानबीन में युवक की पहचान अतुल पराशर उम्र 32 वर्ष पुत्र जय किशन पराशर निवासी टिगोन, फरीदाबाद, हरियाणा के रूप में हुई। यह भी पता लगा कि अतुल फरीदाबाद से रविवार को अपनी महिला मित्र से मिलने देहरादून आया था।


दोपहर के वक्त दोनों मालदेवता घूमने गए थे। युवती ने ही पुलिस कंट्रोल रूम पर युवक के बहने की सूचना दी थी। युवक ने स्थानीय लोगों से नहर की गहराई के बारे में भी पूछा था। युवती को किनारे बैठाकर उसने जूते उतारे और नहर में उतर गया। तेज बहाव के चलते वह बह गया।


पुलिस ने नहर का पानी रोककर भी तलाश कीए लेकिन युवक का पता नहीं लगा। ऐसी आशंका है कि युवक बहकर सौंग नदी तक पहुंच गया होगा। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि अंधेरा अधिक हो जाने के कारण युवक की तलाश करने में दिक्कत हो रही थी। सोमवार तड़के फिर तलाशी अभियान चलाया जाएगा


टिप्पणियाँ

Popular Post