कुम्भ मेला प्रशासन ने एंटी ड्रोन डिवाइस का किया परीक्षण

 



हरिद्वार- कुंभ मेले में सुरक्षा के पेशेनजर मेला प्रशासन एंटी ड्रोन डिवाइस का प्रयोग करने जा रहा है इस डिवाइस से मेला क्षेत्र में उड़ने वाले ड्रोन को जैम कर उसका संपर्क उसको उड़ाने वाले व्यक्ति से काट दिया जायेगा। मेला अधिकारी द्वारा इस एंटी ड्रोन डिवाइस का परीक्षण करवाया गया जो कुछ हद तक सफल रहा।  मेला अधिकारी के मुताबिक  यह डिवाइस रडार और हैंड एंड जैमर के द्वारा काम करता है जिसमे आज रडार द्वारा परीक्षण सफल नहीं हो पाया मगर हैण्ड एंड जैमर का परीक्षण सफल रहा जिसकी क्षमता एक किलोमीटर की है जो काफी कम है।  जिसके लिए अब जल्द ही दुबारे नया परीक्षण किया जायेगा। 


टिप्पणियाँ

Popular Post