अयोध्या हादसा: धमाके के बाद ढही दीवारें, मलबे से निकले पांच शव — जांच में जुटी पुलिस

 


अयोध्या : हनुमत नगर में गुरुवार देर शाम एक भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। शाम करीब साढ़े सात बजे जोरदार धमाके के साथ एक मकान ढह गया, जिसमें तीन मासूम बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मकान मालिक रामकुमार गुप्त उर्फ पारसनाथ, उनकी बेटी ईशा (10), बेटे लव (7) और यश (5) के साथ एक मजदूर रामसजीवन शामिल हैं।

धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं। लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने की कोशिश शुरू की और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ अयोध्या भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। बचाव कार्य जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से देर रात तक चलता रहा। मलबे में दबे सभी पांचों लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। पांचवें बच्चे यश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

धमाके की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में कुकर या रसोई गैस सिलिंडर से विस्फोट होने की आशंका जताई गई है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि मलबा पूरी तरह हटा लिया गया है और उसमें किसी अन्य व्यक्ति के दबे होने की पुष्टि नहीं हुई। घटनास्थल से न तो पटाखे मिले और न ही किसी विस्फोटक पदार्थ के अवशेष। केवल फटा हुआ कुकर और सिलिंडर बरामद किया गया है, जिससे गैस रिसाव के चलते हादसा होने की संभावना मजबूत मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या की यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत हृदयविदारक है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रभु श्री राम से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति दें। उन्होंने अधिकारियों को राहत और जांच कार्य में तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

रात 11 बजे तक बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर मौजूद रही, लेकिन किसी अतिरिक्त विस्फोटक के निशान नहीं मिले। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुटी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके की वास्तविक वजह क्या थी। पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है और लोग अब भी हादसे के सदमे में हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Post