ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड में चेकिंग अभियान, संदिग्धों की तलाश तेज
देहरादून : भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड पुलिस को पूरे राज्य में हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने बुधवार को सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें राज्य की सीमाओं, संवेदनशील संस्थानों और धार्मिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाने के आदेश शामिल हैं।
मुख्यालय से जारी आदेशों के अनुसार, इंटर-स्टेट बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और संदिग्धों की तलाश में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ मिलकर संयुक्त गश्त को तेज कर दिया गया है।
चारधाम यात्रा के मद्देनज़र, राज्य पुलिस के साथ पीएसी, एसडीआरएफ, एटीएस और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की टीमें भी चिन्हित स्थानों पर तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
पुलिस विभाग ने राज्यभर में व्यापक सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है और इंटरनेट मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि अफवाहों और गलत सूचना को फैलने से रोका जा सके। डीजीपी सेठ ने सभी पुलिस इकाइयों को 24 घंटे सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने के निर्देश दिए हैं।राज्य के लोग पुलिस का सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद कर रहे हैं। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।
टिप्पणियाँ