मुरादाबाद बना आतंकियों का अड्डा? एटीएस ने फिर पकड़ा आईएसआई एजेंट
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। रविवार को एटीएस ने मुरादाबाद में कार्रवाई करते हुए रामपुर जनपद के टांडा निवासी शहजाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में शहजाद ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
बताया गया है कि शहजाद लंबे समय से कारोबार की आड़ में आईएसआई के लिए काम कर रहा था। वह भारत और पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक्स, मसाले और कपड़ों का अवैध व्यापार करता था, जिसकी आड़ में वह भारत की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजता था। इस पूरे नेटवर्क में आईएसआई उसकी मदद कर रही थी। बदले में शहजाद आईएसआई के एजेंटों को न केवल सूचनाएं भेजता, बल्कि उन्हें आर्थिक मदद भी पहुंचाता था।
पाकिस्तान भेजे कई एजेंट, आर्थिक मदद भी पहुंचाई
सूत्रों के अनुसार, शहजाद ने एटीएस को बताया है कि वह अब तक कई लोगों को पाकिस्तान भेज चुका है। इतना ही नहीं, वह भारत में सक्रिय आईएसआई एजेंटों को पैसे भी मुहैया कराता था। एटीएस को उसकी कॉल डिटेल्स से कई संदिग्ध नंबरों से बातचीत के सबूत मिले थे, जिसके बाद उस पर नजर और कड़ी कर दी गई थी। जैसे ही वह रविवार को मुरादाबाद पहुंचा, एटीएस की टीम ने उसे दबोच लिया और लखनऊ ले जाकर पूछताछ शुरू की।
मुरादाबाद: आतंकी गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है?
मुरादाबाद में यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में आतंकियों और पाक एजेंटों की गतिविधियां सामने आ चुकी हैं। अक्टूबर 2023 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने आईएस से जुड़े आतंकी अरशद वारसी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया था। इससे पहले लश्कर-ए-तैयबा के फरहान और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी अहमद रजा उर्फ शाहरुख भी यहीं से पकड़े जा चुके हैं।
पासपोर्ट से कुवैत तक, फरार आतंकी का नेटवर्क भी उजागर
गौरतलब है कि लश्कर आतंकी फरहान ने मुरादाबाद में फर्जी दस्तावेज बनवाकर पासपोर्ट हासिल किया और विदेश भाग गया था। वहीं, अहमद रजा जयपुर के मदरसे में पढ़ाई के दौरान हिजबुल के आतंकी फिरदौस के संपर्क में आया और कश्मीर जाकर हथियारों की ट्रेनिंग ली।
एटीएस की सतर्कता से बड़ा हादसा टला
शहजाद की गिरफ्तारी से एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। उसकी गिरफ्तारी ने न सिर्फ आईएसआई के नेटवर्क को कमजोर किया है, बल्कि देश में चल रही एक बड़ी जासूसी साजिश को भी समय रहते बेनकाब कर दिया है। अब एजेंसी उसके संपर्क में रहे अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
जांच जारी है।
टिप्पणियाँ