भीषण आग में परिवार की दर्दनाक मौत, तीन मासूम बेटियाँ लापता
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चमनगंज इलाके में सोमवार को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके से पति-पत्नी के शव बरामद किए हैं, जबकि उनकी तीन बेटियों की तलाश जारी है, जिनके मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त (सीसामऊ) मंजय सिंह ने बताया कि सोमवार को चमनगंज क्षेत्र में स्थित एक बहुमंजिला इमारत से आग और धुएं की लपटें उठती देख स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। राहत एवं बचाव कार्य में जुटी टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस ने इमारत की चौथी मंजिल से मोहम्मद दानिश (45) और उनकी पत्नी नाजनीन सबा (42) के शव बरामद किए हैं। उनकी तीन बेटियां — सारा (15), सिमरा (12) और इनाया (7) — अब तक लापता हैं और अधिकारियों को आशंका है कि वे भी इस हादसे में मारी गई होंगी।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर मौजूद जूता फैक्टरी में आंतरिक वायरिंग की खराबी को संभावित वजह माना जा रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
टिप्पणियाँ