हरियाणा में अवैध प्रवासियों पर शिकंजा, पलवल में महिलाओं-बच्चों समेत 59 गिरफ्तार

 


पलवल (हरियाणा) :  जिले के उटावड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ईंट भट्टे पर की गई छापेमारी में 59 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये सभी बिना वैध कानूनी दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे और स्थानीय ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम कर रहे थे।

छापेमारी खुफिया विभाग से मिली सूचना के आधार पर की गई। उटावड़ थाने के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया कि वे करीब 10 साल पहले बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किए थे।

पुलिस को इनके पास से कथित फर्जी पहचान पत्र भी मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। वर्तमान में इनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन्होंने भारत में कैसे और किन माध्यमों से प्रवेश किया।

इंस्पेक्टर कुमार ने बताया कि सभी संदिग्धों के नाम, पते और पहचान विवरण दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके बाद उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा।इस कार्रवाई से ईंट भट्टों पर काम कर रहे मजदूरों की नागरिकता की जांच और सत्यापन की आवश्यकता पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। प्रशासन अब इस मामले की पूरी जांच कर रहा है और संबंधित श्रम एवं सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।

टिप्पणियाँ