2 देशों के बीच बना है'खुफिया' रास्ता, एक से दूसरे मुल्क जा सकते हैं पैदल

 


भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर की जब बात आती है, तो लोग जानते ही हैं कि वहां पर हमेशा टेंशन का माहौल होता है। लोग एक तरफ से दूसरी तरफ आसानी से नहीं आ या जा सकते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जिनका बॉर्डर बेहद शांत है और जब आप बॉर्डर के नजदीक जाएंगे, तो आपको लगेगा ही नहीं कि आप किसी दूसरे देश के के नजदीक हैं या फिर बॉर्डर (Malaysia Thailand border) के पास हैं। ऐसा ही एक बॉर्डर साउथ ईस्ट एशिया में मलेशिया और थाइलैंड के बीच है। अक्सर लोग इसे खुफिया रास्ते के तौर पर मानते हैं, क्योंकि यहां भीड़भाड़ नहीं होती है, और लोग आसानी से इधर से उधर जा सकते हैं।

हाल ही में Yaya Mohammad नाम की एक मलेशियन कंटेंट क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम (@yayamohammad) पर एक वीडियो डाला है जिसमें इस बॉर्डर के बारे में बताया है। उन्होंने इस वीडियो में बताया कि वो किस तरह थाइलैंड के दक्षिणी प्रांतों की यात्रा करने के लिए गईं और किस रास्ते को उन्होंने लिया। याया ने बताया कि दोनों देशों के बीच एक रास्ता है, जो मलेशिया के पेराक में है और थाइलैंड से सटता है।

thailand malaysia borderमहिला ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं। (फोटो: Instagram/yayamohammad)
मलेशिया से थाइलैंड जाने का खास रास्ता

याया ने बताया कि वो परिवार के साथ थाइलैंड के दक्षिणी प्रांत याला, पट्टानी, नराथीवट जाने का प्लान बनाया था। उन्होंने 4 दिन पहले एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें बताया कि इस बॉर्डर से जाना कितना आसान है और वहां से देश को पार करना क्यों फायदेमंद है। उन्होंने बताया कि वहां ट्रैफिक कम होता है, रोड अच्छी हैं। Escapy Travel वेबसाइट के अनुसार इस बॉर्डर के पास रहने वाले लोग अक्सर एक देश से दूसरे देश चले जाते हैं, और एक दूसरे का खाना-पीना एंजॉय करते हैं।

वायरल हो रहा है वीडियो

याया ने अपने वीडियो में बताया कि जिसे भी यहां से गुजरना है, उन्हें अपने साथ डॉक्यूमेंट के तौर पर कार ग्रांट ले जाना होगा और साथ ही गाड़ी का इंश्योरेंस होना भी जरूरी है। उनके इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक व्यक्ति इस रूट के लिए कहा है कि पहले ये रूट खतरनाक हुआ करता था क्योंकि यहां अपराधी और विद्रोही भी मौजूद हुआ करते थे जो लूटपाट कर लेते थे।

पर अब ये रूट पूरी तरह से सेफ है, हालांकि, रात के वक्त यहां से यात्रा करना ठीक नहीं है। याया के इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

 

Sources:News 18

टिप्पणियाँ