संसद में बोले राहुल बीजेपी डरे नहीं,आज अडानी पर नहीं बोलूंगा

 


संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर चल रा अविश्वास प्रस्ताव पर बहस आज दूसरे दिन ीाी जारी है। दूसरे दिन की अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की। राहुल गांधी जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया हंगामा होने लगा। राहुल गांधी ने कहा, सबसे पहले मैं आपको धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे (लोकसभा सदस्य के रूप में) बहाल किया। इसके साथ ही राहुल गांधी ने भाजपा पर कटाक्ष किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘ कि जब मैंने पिछली बार बात की थी, तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था।

शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ। उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा। इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं। लेकिन मैंने सच बोला। आज बीजेपी के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं मरने को तैयार हूं, मैं मोदी जी जेल जाने को तैयार हूं और 10 साल तक आरोपों का सामना करने को तैयार हूं, यह अहंकार के खिलाफ लड़ाई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में जारी हिंसा पर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘‘ मैं मणिपुर गया था, पीएम मोदी एक बार भी वहां नहीं गए।

पीएम मोदी के लिए मणिपुर हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है। पीएम ने मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया है। ’’ राहुल गांधी ने उस महिला से बातचीत को याद किया जिसके बेटे की मणिपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। महिला के हवाले से उन्होंने कहा, ‘ पूरी रात मैं अपने बेटे के शव के साथ लेटा रही। मैं डर गई और मैंने अपना घर छोड़ दिया। ’ भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान को मार डाला है। ’’

टिप्पणियाँ