विश्व पर्यावरण दिवस पर आर्येन्द्र शर्मा ने किया पौधा रोपण

 


देहरादून : आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आर्येन्द्र शर्मा ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बडोवाला में शिवराज मंदिर परिसर एवं चंद्रबनी में पौधा रोपण किया ।इस दौरान आर्यन्द्र शर्मा ने कहा कि पर्यावरण दिवस सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करने का एक वैश्विक मंच है। इस संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस में 150 से अधिक देशों के लोग भाग लेते हैं, जो पर्यावरणीय कार्रवाई और अधिक टिकाऊ दुनिया बनाने के लिए सरकारों, व्यवसायों और व्यक्तियों की शक्ति का जश्न मनाता है।

प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी राय दें ,और सभी को पर्यावरण के प्रति जागरुक करें। इस दौरान अभिषेक मैठानी , कुलदीप काला, मुकेश रावत, वीनीत,निखिल रावत,चंदन सिंह नेगी, गोविन्द चंद (गोपाल), सतीश पुण्डीर, विनय सहगल, सुशील खण्डूडी, नरेश चौधरी, बलवीर पुण्डीर, विजय धीमान, मनोज, प्रसन्न मलिक, आदेश चौधरी, सुरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, राशिद मलिक और जोगेन्द्र सरदार आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

Popular Post