फुटबॉल की तरह मोड़ लेती है अपना शरीर, कमाती है 28 लाख रुपये

 


जो लोग सर्कस में काम करते हैं, वो कई ऐसे करतब दिखाते हैं जो आम आदमी नहीं कर पाते। ऊंचाई से छलांग लगा देना, मौत के कुएं में गाड़ी चलाना या फिर बदन को मोड़ना-घुमाना जैसे वो इंसान नहीं फुटबॉल हों! ऐसा ही अमेरिका की एक महिला के अंदर भी हुनर था जिसके चलते वो सर्कस में काम करने लगी, पर सर्कस छोड़कर उसने वीडियोज बनाना शुरू किया और खुद की प्रतिभा को दूसरों के सामने दिखाने लगी। अब लोग उसे इलास्टिक गर्ल कहते हैं।हम बात कर रहे हैं लॉस एंजेलिस की रहने वाली 26 साल की लूना केनडी के बारे में। द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार वो हर महीने 28 लाख रुपये तक की कमाई करती हैं।

वो ओन्लीफैंस वेबसाइट पर ग्लैमरस अंदाज में अपने शरीर को मोड़ते हुए वीडियोज पोस्ट करती रहैं। इसी के जरिए वो इतने रुपयों की कमाई कर डालती हैं। बचपन से ही उन्होंने बैले और एक्रोबैटिक्स करना शुरू कर दिया था। पर 15 साल की उम्र में पता चला कि उन्हें पेरिवेंट्रिक्यूलर नोड्यूलर हेट्रोटोपिया डिसऑर्डर है। इसके कारण उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ने लगे और अक्सर थकान मेहसूस होती थी।6 साल बाद उन्हें एक मॉडलिंग एजेंसी से ऑफर आया पर साल 2019 में उन्होंने जिंदगी का पहला सर्कस परफॉर्मेंस देखा और उन्हें लग गया कि वो उसी के लिए बनी हैं।

उन्होंने पिट्सबर्ग सर्कस आर्ट्स कोलैबोरेटिव को जॉइन कर लिया और पेंसिलवेनिया में अपना पहला परफॉर्मेंस दिया। फिर वो फिटनेस इंफ्लूएंसर बन गईं और उसी साल दिसंबर 2019 में उन्होंने ओन्लीफैंस के लिए अपने स्ट्रेचिंग वीडियोज बनाना शुरू कर दिया।हफ्ते में दो दिन वीडियो बनाकर कमाती है लाखों रुपयेअब वो अपने पार्टनर जस्टिन गार्शिया के साथ वीडियोज डालती हैं जिसमें वो बोल्ड अंदाज में नजर आती हैं और फुटबॉल की तरह अपने आप को अलग-अलग अंदाज से मोड़ती हैं। वो हफ्ते में ज्यादातर वक्त खुद को ट्रेन करती हैं और सिर्फ एक या दो दिन वीडियोज बनाने को देती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पढ़ाई घर पर ही हुई है इसलिए उन्हें बचपन से ही बेंडिंग, स्ट्रेचिंग की प्रैक्टिस करने का काफी वक्त मिल गया।

Sources: News18 हिंदी

टिप्पणियाँ

Popular Post