2.5 इंच जमीन की खात‍िर टूटेगा आलीशान बंगला, करोड़ों में है कीमत

 


जमीन के लिए लड़ाई-झगड़े तो बहुत होते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ब्रिटेन में एक कपल ने अपनी पुरानी जमीन पर घर बनवाया. मगर गलती से 2.5 इंच बढ़ गया और पड़ोसी की जमीन में दीवार चली गई. बवाल बढ़ा तो मामला कोर्ट पहुंच गया. कपल के लाख मिन्‍नत करने पर भी पड़ोसी नहीं माना और अब उन्‍हें 82 लाख रुपये में बना यह आलीशान बंगला तोड़ना पड़ रहा है.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, शाबाज अशरफ और उनकी पत्‍नी शकीरा का उत्तरी लंदन में एक पुस्‍तैनी घर था. कुछ दिनों पहले ही दोनों ने उसे रिनोवेट करवाया. मगर गलती से पड़ोसी अवतार धिनजान की जमीन का 2.5 इंच हिस्‍सा कवर हो गया. पहले तो खूब बहस हुई. शाबाज ने कहा कि वह इसका पैसा चुका देंगे लेकिन अवतार मानने को तैयार नहीं हुए. वह मामले को कोर्ट में ले गए और कहा कि अशरफ ने उन्‍हें परेशान करने के इरादे से यह बनाया है.

घर में नमी आ रही और फफूंदी लग रही

सेंट्रल लंदन काउंटी कोर्ट को अवतार ने बताया कि नए निर्माण की वजह से उनके घर में नमी आ रही और फफूंदी लग रही है. बाहर से कोई हवा नहीं आती.अशरफ ने अनुरोध किया और दावा किया कि सिर्फ 2 इंच जमीन पर ही अत‍िक्रमण हुआ है और वह भी गलती से. हम इसका मुआवजा देने के लिए तैयार हैं. लेकिन अवतार नहीं माने. उन्‍होंने कहा, यह नुकसान इतना ज्‍यादा है कि पैसे से इसकी भरपाई नहीं की जा सकती. आख‍िरकार कोर्ट ने एक कमेटी बनाई और इसकी जांच कराने का निर्देश दिया.

आख‍िरकार कोर्ट ने कहा क्‍या

ज्‍वाइंट एक्‍सपर्ट सर्वेयर ने छानबीन के बाद कहा, 68 मिलीमीटर का अतिक्रमण हुआ है. तस्‍वीरों के देखने से भी यह साफ स्‍पष्‍ट हो रहा है. यह उनके घर को भी नुकसान पहुंचा सकती है. जज ने यह भी पाया कि अशरफ को पहले ही बताया गया था कि निर्माण गलत हो रहा है, इसके बावजूद उन्‍होंने काम नहीं रोका. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अशरफ को विवादित जगह पर निर्माण तुरंत तोड़ना होगा. साथ ही, पड़ोसी अवतार धिनजान को कानूनी फीस में लगा पूरा पैसा चुकाना होगा. इसकी कीमत तकरीबन 2 लाख पाउंड यानी 2 करोड़ रुपये आंकी गई. अदालत ने यह भी कहा कि अवतार की जो बाउंड्री पहले मौजूद थी, उसे ठीक उसी तरह रखी होगी.

टिप्पणियाँ

Popular Post