T20 महिला विश्व कप :भारत की जीत से तिलमिला उठी पाकिस्तानी टीम

 


भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया और डकवर्थ लुइस सिस्टम की बदौलत जीत हासिल की। इस जीत से एक तरफ जहां भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है वहीं पाकिस्तान की टीम का विश्व कप का सफर खत्म हो गया है। पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में दो मुकाबले हार चुकी है। पहला मुकाबला पाकिस्तान भारत के हाथों हारी जबकि दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के हाथों।

दोनों मुकाबलों में शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है क्योंकि भारत ने भी आयरलैंड को हरा दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान के लिए मौका ना के बराबर बचा है। जानकारी के मुताबिक ग्रुप बी में इंग्लैंड सभी मैचों में जीत हासिल कर शीर्ष पर बना हुआ है। भारत दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान दो अंकों के साथ चौथे और वेस्टइंडीज तीसरे पायदान पर है। एक तरफ जहां भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर चुकी है। वहीं पाकिस्तान का ये सपना टूट गया है।

 बता दें कि अगर आयरलैंड के खिलाफ भारत की टीम हारती तो पाकिस्तान के लिए जीत के दरवाजे खुलने में आसानी होती। हालांकि मुकाबले में ऐसा कुछ नहीं हुआ। भारतीय टीम छह अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है जबकि पाकिस्तान दो अंकों पर अटकी हुई है। ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम 21 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज भी कर लेती है तो भी उसके सिर्फ चार अंक होंगे जिनकी बदौलत वो सेमीफाइनल का टिकट नहीं जीत सकती थी। पाकिस्तान की टीम के लिए किसी भी सूरत में दो मुकाबले हारने के बाद छह अंकों तक पहुंचना संभव नहीं था। अगर भारतीय टीम को आयरलैंड हरा देती तो भी रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल की राह तैयार होती।

 बता दें कि 19 फरवरी को पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के मुकाबले में पहले खेलते हुए कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 116 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम जवाब में सिर्फ 5 विकेट पर 113 रन ही बना सकी थी। इस जीत से पाकिस्तान की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को काफी झटका लगा था। इसके बाद पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ भारत की हार की कामना कर रही थी, मगर वो भी कुबूल नहीं हुई थी।

टिप्पणियाँ

Popular Post