अब हज यात्री निशुल्क कर सकेंगे आवेदन,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने जारी की हज की नई पॉलिसी

 


देहरादून : हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले आजमीन अब निशुल्क आवेदन कर सकेंगे। अभी तक हज यात्रियों को आवेदन शुल्क 300 रूपये जमा करने होते थे। वहीं बगैर महरम कोटे में अकेली महिला को भी आवेदन करने की छूट दी गई है। अभी बगैर महरम के कोटे में चार के ग्रुप में महिलाएं आवेदन कर सकती थीं।अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने हज 2023 की नई पॉलिसी जारी कर हज यात्रियों को कई सहुलियत को शामिल किया है।

इसके अलावा भारत को मिले हज सीटों के कोटे में इस बार निजी टूर ऑपरेटरों के मिलने वाले हज सीटों के कोटे में 10 फीसद तक की कटौती की गई है। उत्तराखण्ड राज्य हज समिति के अध्यक्ष खतीब अहमद ने जानकारी देते हुये बताया किहज 2023 हेतु हज आवेदन दिनांक 10 फरवरी, 2023 से प्रारम्भ हो चुके है। हज आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 मार्च, 2023 निर्धारित की गयी है।

हज आवेदन हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाईट www.hajcommittee.gov.in पर ऑनलाईन किया जाना है। हज आवेदक के पास मशीन रिडेबल इण्डियन इन्टरनेशनल पासपोर्ट जो 10 मार्च, 2023 से पूर्व बना हो जिसकी वैद्यता 03 फरवरी, 2024 तक होनी चाहिए। हज ओवदन साईबर कैफे कॉमन सर्विस सेन्टर वा एन्डरायड मोबाईल एप से किया जा सकता है।

अल्पसंख्यक मामलात विभाग (हज डिवीजन) भारत सरकार द्वारा जारी हज पॉलिसी के अनुसार हज आवेदकों को निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की गयी है 1-हज पंजीकरण शुल्क विगत वर्षों में हज आवेदकों से रुपये 300/-पंजीकरण शुल्क लिया जाता था। लेकिन इस वर्ष हज रजिस्ट्रेशन शुल्क निःशुल्क कर दिया गया है तथा हज 2023 में एक कवर में अधिक से अधिक 04 व्यस्क तथा दो बच्चे शामिल किये जा सकते है।

2- हज आवेदक के स्वीकृत कोविट-19 वैक्सीन की दोनो डोज लगी होनी चाहिए। 3- वर्ष 2023 में हज यात्रा 30 से 40 दिन के बीच की अवधि की होगी। इस वर्ष सरकारी कोटा रद्द कर दिया गया है जिसका लाभ हज कमेटी से आवेदन करने वाले आवेदकों को पहुंचेगा। हज कमेटी का कोटा 80 प्रतिशत तथा प्राइवेट टूर ऑपरेटरों का कोटा 20 प्रतिशत रहेगा। 4- इस वर्ष 65 वर्ष की आयु सीमा का प्रतिबन्ध हटा दिया गया है। 70 वर्ष के आवेदको को एक कम्पेनियन

(परिवार के सदस्य/ ब्लड रिलेशन सदस्य) के साथ रिजर्व कॅटेग्री में हज आवेदन करने की अनुमति रहेगी। इस वर्ष दो वर्ष से कम आयु के शिशु से हवाई किराये का 10 प्रतिशत शुल्क के रूप में लिया जायेगा। शिशु की आयु हज यात्रा से वापसी तक दो वर्ष होनी चाहिए।

5- इस वर्ष ऐसे व्यक्ति जो पंजीकृत दिव्यांग (अपाहिज हो उनको किसी एक रक्त संबंधी (ब्लड रिलेशन) सक्षम व्यक्ति के साथ आवेदन करने की अनुमति होगी जो पूरी हज यात्रा में उनकी देखभाल कर सकेंगे। 6- इस वर्ष हज आवेदन के कॉलम में आधार कार्ड तथा पैन कार्ड को अंकित किया जाना अनिवार्य है। 7- इस वर्ष 45 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलायें बिना महरम के हज यात्रा पर जाना चाहती है तो उनको 04 के ग्रुप में हज की अनुमति दी गयी है। यदि इसके लिये उनका मसलक इसकी इजाजत देता हो सऊदी अरब सरकार की शर्तों के अधीन अकेली महिला भी आवेदन कर सकती है। इसके लिये हज कमेटी ऑफ इण्डिया इन महिलाओं का ग्रुप बना सकती है। सी०जी०आई० जद्दा उक्त महिला हज के लिये अलग रहने की व्यवस्था की सुविधा प्रदान करेगा।

8-आर०टी०पी०सी०आर० टेस्ट- हज आवेदकों को अपने जिला स्वास्थ्य इकाईयों से स्वास्थ्य सत्यापन एवं

आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट कराने की अनुमति दी गयी है। आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट अधिमानतः (preferably)सरकारी प्रयोगशालाओं के माध्यम से ही होना चाहिए।

9- इम्बारकेशन पोंईट से हज यात्री हज के लिए रवाना किये गये थे जिसको इस वर्ष बढ़ाकर 25 इम्बारकेशन पोइन्ट कर दिये गये।

 10- आवेदन करते समय एवं तमपृष्ठ तथ पासपोर्ट साईज फोटो जिसकी बैंक ग्राउन्ड सफेद हो एवं बैंके प्रमाण पत्र कोहि वैक्सीन सर्टिफिकेट को सीन करते हुये अपलोड किया जाना अनिवार्य है।

11-हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा आई डी.बी. के मध्य से कुर्बानी की की जायेगी। निज आवेदक को हज कमेटी के से कुर्बानी करनी हो तो आवेदन में टिक करें। एक बार सुनी कान चुनने के बाद संशोधन नहीं किया जायेगा। यदि तो स्वयं कर सकता है।

12- यदि पासपोर्ट हेतु आवेदन करने एवं किंगरट होने के बाद पार्ट बनने में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो पासपोर्ट शीघ्र जारी कराने हेतु अधिशासी अधिकारी उत्तराखण्ड राज्य हज समिति पीरान कलियर रुड़की जनपद हरिद्वार से पत्र प्रेषित कराने हेतु ऑनलाईन पासपोर्ट आवेदन स्लिप के ससम्पर्क कर सकते है।

टिप्पणियाँ

Popular Post