कराची पुलिस हेडक्‍वार्टर पर आतंकियों का हमला,एनकाउंटर में 5 आतंकी ढेर

 


कराची / पाकिस्तान के कराची में शराह-ए-फैसल इलाके में स्थित पुलिस हेडक्‍वार्टर पर कुछ आतंकियों ने शुक्रवार शाम हमला किया। इनकी संख्‍या 8 से 10 बताई जा रही थी। सुरक्षा बल और पुलिस ने इलाके को घेरा और आतंकियों को जवाब दिया। पुलिस सूत्रों ने करीब 3 घंटों के एनकाउंटर में सभी आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया है। लोकल खबरों में 5 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, 1 पुलिस अफसर समेत 2 लोगों की मौत हो गई जबकि पुलिस जवानों समेत 10 लोग घायल हैं।

कराची पुलिस मुख्यालय पर हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है। के उमर मीडिया ने कहा है कि विस्तृत बयान जल्द ही जारी किया जाएगा।स्थानीय मीडिया के अनुसार, कराची पुलिस प्रमुख के दफ्तर में घुसने से पहले आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड फेंके और उसके बाद फायरिंग की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अर्धसैनिक रेंजरों, पुलिस और हमलावरों के बीच भारी गोलीबारी चली। हमलावरों को घेरने के लिए जिले और क्षेत्र के सभी मोबाइल वैन को तत्काल घटनास्थल पर बुलाया गया था।

सिंध के मुख्‍यमंत्री मुराद अली शाह ने कहा कि यह हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। इस हमले में जो भी शामिल हैं, उनको गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए गए हैं।अफसरों के मुताबिक आतंकियों ने अलग-अलग गुटों में बंट कर हमला बोला। वे ग्रेनेड फेंक रहे थे और लगातार फायरिंग कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि अभी आतंकियों ने सही संख्‍या के बारे में स्‍पष्‍ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इधर आतंकियों की फायरिंग में पुलिसकर्मियों समेत 10 से अधिक घायल हो गए हैं।

घायलों को स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती करा दिया है। घटनास्थल पर गोलीबारी और धमाकों की आवाजें गूंजती रहीं।रेंजर्स के प्रवक्ता ने कहा कि घटनास्थल पर फोर्स पहुंचा और इलाके की घेराबंदी कर दी गई। रेंजरों ने पुलिस के साथ मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया। पुलिस सर्जन डॉ। सैयद ने बताया कि एक कार्यकर्ता, एक पुलिस अधिकारी और एक रेंजर्स अधिकारी घायल हो गए हैं। दक्षिण डीआईजी इरफ़ान बलूच ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लाया जाएगा।
News18 हिंदी

टिप्पणियाँ

Popular Post