दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्‍टी के बाहर धारा 144 लागू,हिरासत में प्रदर्शनकारी छात्र




दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने बिजली काटे जाने के बीच फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री देखते हुए 'आजादी' के नारे लगाए। नारे डॉक्यूमेंट्री को रोकने के प्रशासन के फैसले के खिलाफ थे। कुछ वर्गों ने वामपंथी छात्रों के विरोध के खिलाफ 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए। दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेडकर कॉलेज में बिजली काटने के बाद, SFI जैसे वामपंथी छात्र संगठन वैकल्पिक तरीकों से बीबीसी डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे।

Buy Website Traffic

दिल्ली यूनिवर्सिटी में आर्ट्स फैकल्‍टी के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए हैं। एनएसयूआई-केएसयू द्वारा फैकल्टी में बीबीसी डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग आयोजित किए जाने के चलते ये कदम उठाया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आयोजन की इजाजत नहीं दी है। फैकल्टी के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में शाम 4 बजे डॉक्‍यूमेंट्री की स्क्रिनिंग की जानी थी जिसके चलते एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। डीसीपी नॉर्थ मौके पर पहुंच गए हैं। 

 

Buy Website Traffic

टिप्पणियाँ

Popular Post