अंकिता मर्डर केसः तीनों आरोपितों का होगा नार्को टेस्ट

 


देहरादून: अंकिता मर्डर केस को काफी दिन हो चुक हैं लेकिन अभी भी उस वीआईपी नाम का रहस्य बना हुआ है जिसके लिए अंकिता पर एक्सट्रा सर्विस देने का दबाव बनाया गया था। आपक रिसॉर्ट में आने वाले वीआइपी के नाम पर अभी भी रहस्य बरकरार है। जांच में सामने आया है कि युवती पर रिसॉर्ट में आने वाले एक वीआइपी को स्पेशल सर्विस देने का दबाव बनाया गया था।

इस बारे में युवती ने अपने जम्मू निवासी दोस्त को वाट्सएप चैट में बताया था।अब आपको बता दें कि वनंतरा प्रकरण में बड़ी अपडेट सामने आई है। अंकिता की हत्या करने वाले तीनों आरोपितों का अब नार्को टेस्ट होगा। इस बात का खुलासा एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने किया है। टेस्ट के लिए पुलिस जल्द कोर्ट में प्रार्थना पत्र जारी करेगी।वहीं रिसॉर्ट में कार्यरत युवती की हत्या के मामले में एसआइटी 10 दिन के अंदर आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर सकती है।

पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एडीजी ने बताया कि 10 दिन के अंदर चार्जशीट जारी कर दी जाएगी। हत्या,साक्ष्य मिटाने,आपराधिक षड्यंत्र,अनैतिक कार्य के लिए दबाव डालने के तहत चार्जशीट दाखिल की जाएगी।सूत्रों की मानें तो इस मामले में एसआइटी ने काफी इलेक्ट्रानिक व फोरेंसिक साक्ष्य जुटा लिए हैं। हालांकि,चंडीगढ़ लैब भेजे गए साक्ष्यों में से एक-दो की रिपोर्ट अब तक एसआइटी को नहीं मिल पाई हैं। आरोप पत्र दाखिल करने के लिए एसआइटी इन्हीं रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

टिप्पणियाँ

Popular Post