अब तो जागो सरकार कब तक गुलदारों का निबाला बनगेें नौनिहाल



उत्तराखड में गुलदारों का आतंक,12 साल के किशोर को बनाया निवाला

टिहरी: उत्तराखण्ड में अब तक गुलदारों ने न जाने कितने बच्चों को अपना निबाला बना लिया लेकिन सरकार इस ओर कितनी उदासीन है ये समझ नहीं आया। उन माता पिजा के दिल से पूछो जिन्होंने अपने बच्चों को लेकर न जाने क्या क्या सपने बुने होंगे।

अब फिर टिहरी जिले के बालगंगा तहसील के ग्राम पंचायत मयकोट निवासी एक 12 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने बीती शाम को मौत के घाट उतार दिया । जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत मयकोट के अल्दी तोक में निवासरत रणवीर चंद्र का 12 वर्षीय बेटा अरनव बीती शाम को अपने दोस्तों के साथ खेलने मैं मयकोट गांव में गया था।

शाम 5 बजे के लगभग वह मैं मयकोट गांव से वापस अपने घर लौट रहा था कि रास्ते में गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। अरनव जब शाम 6 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी ढूंढ शुरू की। रास्ते में खून के धब्बे मिलने पर ग्रामीणों ने जंगल में उसकी तलाश की। रास्ते से 150 मीटर दूर झाड़ियों में रात 2ः30 बजे अरनव का शव बरामद हुआ।टिहरी घनसाली में रविवार को सामने आई इस घटना से क्षेत्र में के लोगों में दहशत है। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए पिलखीअस्पताल लाया जा रहा है।

टिप्पणियाँ