राजपथ का नाम बदलकर हुआ कर्तव्य पथ

 


नई दिल्ली: केन्द्र सरकार के राजपथ का नाम बदलकर ‘कार्तव्य पथ’ करने के फैसले पर जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है। उनमें से कुछ ने इस कदम का स्वागत किया और इसे एक ‘सकारात्मक बदलाव, करार दिया, कुछ अन्य ने इस विचार से असहमति जताई और जनपथ को एक दूसरे को पार करने की अवधारणा अब पहले जैसी नहीं रहेगी।

केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में ऐतिहासिक राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ कर दिया है। नेता जी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक के पथ का नाम राजपथ नहीं अब कर्तव्य पथ पर होगा। एनडीएमसी की बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया हैं। अब से राजपथ को कर्तव्य पथ कहा जाएगा। ब्रिटिश काल से सभी प्रमुख स्थानों के नाम वही रहे इसे पहले ही बदल दिया जाना चाहिए था।

टिप्पणियाँ

Popular Post